बसपा सुप्रीमो मायावती का 63 वां जन्मदिन इस मौके पर..
https://cityandolannews.page/pqbJYm.html
आज बसपा की मुखिया मायावती का 63 वां जन्मदिन है जन्मदिन के दिन मायावती ने एलान करते हुए कहा है कि सपा और बसपा कार्यकर्ताओं आपस में अपने मत भेद भुला कर आगामी लोक सभा चुनाव में इन पार्टियों के गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। बसपा सुप्रीमो मायावती का आज अपने 63 वें जन्मदिन है इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं आपके द्वारा सपा और बसपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ कि वे आपसी पुराने मतभेदों को भूलकर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत कराने को सुनिश्चित करें, .यही मेरे लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा।
https://cityandolannews.page/r-PqgN.html
दरअसल ,उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनावी तैयारी को पार्टियों ने अपने अपने तरीके से फार्मूला तैयार करने में जुटी है अभी हाल में राजनीति में जब भूचाल आया जब सपा - बसपा ने एक मंच को साँझा करके प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसके बाद दोनों दल ने गठबंधन का एलान करते हुए यूपी में 38 -38 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार ही गए .
https://cityandolannews.page/pqbJYm.html
गठबंधन में हालांकि कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया है लेकिन इस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी और इस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए क्रमश: अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ दी गई हैं।ये सब बसपा सुप्रीमो मायावती के ठीक जन्मदिन के पहले हुआ है
0 टिप्पणियाँ