Ad Code

Responsive Advertisement

जिला प्रशासन सख्त, 08 और भू-माफियाओं पर लगाया गया गैंगस्टर।


 जिला प्रशासन सख्त, 08 और भू-माफियाओं पर लगाया गया गैंगस्टर।


https://cityandolannews.page/JYaPpg.html


जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 08 भू-माफियाओं पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित भू-माफियाओं के द्वारा भोली भाॅली जनता को बहला फुसलाकर अपने झाॅसे मे लेकर लोक लुभावने प्रलोभन देकर हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र में आवासीय प्लाटों को बेचा जाता है, इनके द्वारा जमीन की खरीद फरोख्त करना तथा गैंग सदस्यों की मदद से जमीन पर मानव जीवन का मूल्य न समझतें हुये क्योकि वर्ष 1978 में भंयकर बाढ आने के कारण लोक व्यवस्था पूरी तरह छिन-भिन्न हो गयी थी तथा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। अतः डूब क्षेत्र की जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण नही किया जा सकता है व गैंग लीडर दीपक सिंह एवं उसके अन्य सदस्यों के द्वारा ग्राम शाहबेरी की कृषि भूमि को आवासीय भूमि बताकर बहुमंजिल फ्लैट्स एवं भवनों का निर्माण कर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना नक्शा पास कराये किया गया है तथा क्रेताओं को अथाॅरिटी से नक्शा पास बताकर क्रेताओं को सैकडों की संख्या में फ्लैट्स का विक्रय किया गया है जिससे लोक व्यवस्था प्रभावित हुई है अभियुक्त का जनता में भय एवं आतंक व्याप्त है और इन लोगों का यह मुख्य धंधा है इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।


 


https://cityandolannews.page/pqbJYm.html


जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सोनू डेढा पुत्र राजकुमार निवासी प्रमोटर्स एण्ड डवलपर्स आर0बी0सी0मै0 1ए प्रा0लि0 तृतीय तल सेक्टर-10 नोएडा, राजू साहू पुत्र मुकुलू साहू निवासी म0 न0 136 गली न0 7 शिव पार्क खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद, सतवीर पुत्र जगे सिंह निवासी आई 167 अंसारी नगर वेस्ट गेट न0 5 थाना सफदरजंग इन्कलेव नई दिल्ली, रोशन लाल पुत्र विजय पाल निवासी एन-71 ए1 246 ओल्ड चन्द्रावल सिविल लाईन नार्थ थाना नई दिल्ली, इन्द्र कुमार पुत्र जयनारायण निवासी 4जी पाकेट बी 6 जनता फ्लैट मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर नई दिल्ली वर्तमान पता पाकेट ई 1 19बी मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर नई दिल्ली, दीपक सिंह चिकारा पुत्र जगशोरन निवासी खानपुर थाना जानी मेरठ, योगेश राठी पुत्र रामधन सिंह निवासी प्लाॅट न0-55 ग्राम शाहबेरी थान बिसरख गौतमबुद्धनगर, अनिल कुमार पुत्र केशवराम निवासी तालाब के पास ग्राम पतवाडी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर पर गैंगस्टर लगाया गया है।


 


 


जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियांे के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ