Ad Code

Responsive Advertisement

विगत 12 जनवरी, 2019 से होगी घटी दरों पर यूरिया उर्वरकों की ब्रिकी।

विगत 12 जनवरी, 2019 से होगी घटी दरों पर यूरिया उर्वरकों की ब्रिकी।



उप कृषि निदेशक डाॅ0 मनवीर सिंह ने जनपद के समस्त कृषक भाईयों का आहवान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में ए0सी0टी0एन0 समाप्त करने के फलस्वरूप 12 जनवरी, 2019 से यूरिया उर्वरकों की ब्रिकी 266.50 रूपये प्रति 45 किग्रा0 प्रति बैग एवं 295 रूपये प्रति 50 किग्रा0 प्रति बैग की दरों से की जाएंगी ।


https://cityandolannews.page/ALEudd.html


उन्होंने खुदरा उवर्रक विक्रय प्रतिष्ठानों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा 12 जनवरी, 2019 से उपरोक्त दरों  पर ही यूरिया उवर्रक का विक्रय किया जाना सुनिश्चित किया जाएं । यदि किसी भी उवर्रक विक्रेता के द्वारा उपरोक्त घटी दरों से अधिक दरों पर यूरिया उवर्रक की बिक्री की जाती है, तो सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के सुसंगत प्राविधानांे के तहत विधिक कार्यवाही अमल में  लायी जायेगी और ओवररेटिंग की शिकायत उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी गौतमबुद्धनगर के मोबाईल नम्बर 9918120606 एवं प्रधान सहायक यतीश कुमार शर्मा के मोबाईल नम्बर 8860270500 पर सम्पर्क करके की जा सकती है।


https://cityandolannews.page/JYaPpg.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ