शिवपाल यादव ने प्रयागराज में जाकर आस्था के संगम के डुबकी लगाई ..
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे पार्टी के कि कद्दावर नेता "देखा देखी पुण्य, देखा देखी पाप" के रास्ते को अपना रहे हैं चाहे वह किसी भी पार्टी के नेता हो, अपशब्द बोलना से पीछे नहीं हट रहे है । या फिर पार्टी के नेता प्रयागराज में चल रही अर्धकुंभ मेले में संगम में जाकर स्नान करना ही क्यों ना हो, यह कहावत बिल्कुल ठीक बैठती हैं। अभी कुछ दिन पहले यूपी सरकार के कैबिनेट बैठक प्रयागराज में हुई। जिसके बाद वहां संगम में नेताओं ने डुबकी भी लगाई। फिर उसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गंगा संगम में डुबकी लगाकर दिखाया हम भी हिंदुत्व के रास्ते पर चल रहे हैं।
समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए पूर्व नेता शिवपाल सिंह यादव जोकि अब अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने भी प्रयागराज कुंभ में का रुख किया। उन्होंने वहां जाकर चल रहे अर्धकुंभ मेले में संगम में डुबकी लगाई। इससे पहले उन्होंने वहां संतो से भी भेंट की।
इसके बाद वह कुंभ नगर पहुंच गए यहां पर कई संतों से भेंट करने के बाद उन्होंने उन्होंने सीधा संगम का रुख किया संगम में स्नान करने के बाद पूजन भी किया उनके साथ पार्टी के कई नेता भी थे। स्नान के बाद वह बांध पर लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन भी किए।
0 टिप्पणियाँ