Ad Code

Responsive Advertisement

बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, दादरी एसडीएम अंजनी कुमार ने आईवीआर प्राइम के डायरेक्टर को हवालात में बंद किया

बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, दादरी एसडीएम अंजनी कुमार ने  आईवीआर प्राइम के डायरेक्टर को हवालात में बंद किया


वाच वीडियो क्लिक HERE -https://www.youtube.com/watch?v=8vK2TurYJXU

ग्रेटर नोएडा बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई दादरी एसडीएम अंजनी कुमार व तहसीलदार ने बिल्डर के डायरेक्टर को बंद किया हवालात में आईवीआर प्राइम पर थे साडे 3 करोड़ रुपए बकाया एसडीएम दादरी तहसीलदार दादरी ने डायरेक्टर को किया गिरफ्तार काफी लंबे समय से नहीं दे रहे थे तहसील का बकाया आईवीआर प्राइम के डायरेक्टर को दादरी तहसील की हवालात में किया बंद ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील के हवालात में बिल्डर के डायरेक्ट को किया बंद



जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार दुर्गेश द्वारा राजस्व वसूली में बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आईवीआर प्राइम आईटी सेज कंपनी के डायरेक्टर द्वारा 3 करोड़ 4 लाख की बकाया राशि जमा न करने के सापेक्ष दादरी तहसील की हवालात में बंद किया गया है।



उप जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में दादरी तहसील में राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। समस्त बकायेदार अपने-अपने बकाये की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ