परिवहन एवं पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई सूरजपुर में 42 ऑटो के विरूद्ध चालान
जनपद के यातायात को अनुशासित करने के उद्देश्य से परिवहन एवं पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई सूरजपुर में अभियान चलाकर 42 ऑटो के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई सुनिश्चित
जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद के यातायात को अनुशासित करने के उद्देश्य से जनपद के परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण निरंतर रूप से अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस क्रम में आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर चौराहे के समीप परिवहन विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में, "परमिट शर्तों के उल्लंघन" के अभियोग में 42 ऐसे ऑटो रिक्शा का चालान किया गया जो , अन्य जनपदों में पंजीकृत थे किंतु ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में संचालित हो रहे थे।
इनमें से 38 ऑटो रिक्शा को सूरजपुर कोतवाली परिसर में निरुद्ध किया गया है। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हिमेश तिवारी के द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ