Ad Code

Responsive Advertisement

परिवहन एवं पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई सूरजपुर में 42 ऑटो के विरूद्ध चालान

परिवहन एवं पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई सूरजपुर में 42 ऑटो के विरूद्ध चालान



जनपद के यातायात को अनुशासित करने के उद्देश्य से परिवहन एवं पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई सूरजपुर में अभियान चलाकर 42 ऑटो के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई सुनिश्चित



जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद के यातायात को अनुशासित करने के उद्देश्य से जनपद के परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण निरंतर रूप से अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।


 


इस क्रम में आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर चौराहे के समीप परिवहन विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में, "परमिट शर्तों के उल्लंघन" के अभियोग में 42 ऐसे ऑटो रिक्शा का चालान किया गया जो , अन्य जनपदों में पंजीकृत थे किंतु ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में संचालित हो रहे थे।


इनमें से 38 ऑटो रिक्शा को सूरजपुर कोतवाली परिसर में निरुद्ध किया गया है। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हिमेश तिवारी के द्वारा दी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ