सफाई कर्मचारी का एक्वा लाइन मेट्रो के डिपो पर हंगामा
ग्रेटर नॉएडा के सफाई कर्मचारीै कई दोनों से हड़ताल पर है उनकी मांगे न होने पर और वतन न मिलने पर आज इकठ्ठे होकर मेट्रो डिपो पर जमकर हंगामा किया| पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए है ।सफाई करमचारी ग्रेटर नोएडा के मेट्रो डिपो के मुख्य द्वार पर बैठे हुए हैं । उनका आरोप है कि हमें वेतन नहीं दिया जा रहा है ।कई महीनो से वेतन नहीं मिल रहा है न ही कोई मेट्रो का अधिकारी हमसे मिलने आया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के एक्वा लाइन मेट्रो को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उट्घाटन किया था जिसके चलते दिल्ली, नॉएडा ,ग्रेटर नॉएडा वालो लो काफी राहत कि सांस मिली। फिलहाल देखना होगा क्या इन सफाई कर्मचारी की मांगे मानी जाएँगी ।ये तो समय ही बताएंगा।
0 टिप्पणियाँ