जिला प्रशासन ने वसूले 75 लाख रुपए
नोएडा । जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय, उनके सहयोगी अधिकारी आलोक प्रताप सिंह तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह के द्वारा राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित निरंतर रूप से किया जा रहा है।
https://cityandolannews.page/kl70qN.html
https://cityandolannews.page/tBhq5O.html
आज दादरी तहसील के अधिकारियों द्वारा वेब ग्रुप से रेरा की वसूली के सापेक्ष 75 लाख रुपए वसूल किए गए हैं। तहसीलदार आलोक प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम के निर्देश पर तहसील दादरी क्षेत्र में राजस्व वसूली के संबंध में निरंतर रूप से अभियान संचालित है। उन्होंने समस्त बकायेदारों का आह्वान किया है कि वह अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध वसूली की कठोरतम कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ