Ad Code

Responsive Advertisement

दादरी में झूठी शान के चक्कर में नाराज़ पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी ,आखिर वजह

दादरी में झूठी शान के चक्कर में नाराज़ पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी ,आखिर वजह 


नोएडा | ग्रेटर नोएडा  के दादरी थाना क्षेत्र के रज्ज़ाक कालोनी में सुबह कथित तौर पर पिता ने सोते हुए बेटे को गोलों मार दी । जिसके कारण कालोनी में अफरा-तफरी सी मच गई । आस पास के लोगों को जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई । घायल हामिद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है |  पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है ।


https://cityandolannews.page/Nbdrpi.html



https://cityandolannews.page/BuAsYq.html


जानकारी के मुताबिक़, मिस्त्री सादिक रज्ज़ाक कालोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी एवम बच्चे हैं।सादिक मिस्त्री का बेटा हामिद नाचने गाने का काम करता है जिस कारण उसकी शादी भी टूट गई।सादिक एवम उनका पूरा परिवार इस बात से काफी बदनामी महसूस कर रहे थे।आये दिन इसी बात को लेकर घर मे कलह होती  था।  बताया जा रहा है  कि  रात में भी इसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ था। आज सुबह हामिद सोया हुआ था। कथित तौर पर पिता सादिक ने सोते हुए हामिद पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए ,गोली चलने की आवाज़ सुनते ही परिवारजन उस और दौड़ पड़े जाकर देखा तो हामिद को गोली लगी हुई थी। आनन -फानन परिवार वाले हामिद को गाजियाबाद के यशोदा लेकर चले गए। जहाँ पर हामिद की हालत नाज़ुक है।फिलहाल ,पुलिस मामले की जांच कर रही है| पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ