खाद्य पदार्थ और स्वस्थ किचन के ऊपर ऑडियो विजुअल एवं पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण
खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा के दौरान ट्रेक सिक्स जो अगरतला से 16 अक्टूबर को प्रारंभ होकर जनपद गौतम बुध नगर में पहुंचा है l इनके द्वारा आज सर्वप्रथम डीपीएस स्कूल ग्रेटर नोएडा में प्रातः 9:00 बजे से एक्टिवेशन प्रोग्राम किया गया l जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा खाद्य सुरक्षा और योगा पर सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की l इसके पश्चात पीपीटी के माध्यम से स्वस्थ आहार पर स्कूल द्वारा तैयार प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया l
https://cityandolannews.page/D-Hfy0.html
इसके पश्चात प्रातः 10:30 बजे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री केशव कुमार द्वारा डीपीएस स्कूल से प्रभात फेरी का झंडा दिखाकर प्रारंभ किया l इस रैली में ग्रेटर नोएडा की विभिन्न स्कूलों नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर , श्री अमीचंद इंटर कॉलेज कlसना , शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सूरजपुर, श्री गांधी इंटर कॉलेज घोड़ी बछेड़ा, एन एस बालिका इंटर कॉलेज सफीपुर, के सी एस इंटर कॉलेज सूरजपुर, डीपीएस स्कूल ग्रेटर नोएडा एवं प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा के लगभग 700 बच्चे एवं विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के लगभग 100 कार्यकर्ता उपस्थित थे l यह रैली रामपुर मार्केट से जगत फार्म होती हुई लगभग 4 किलोमीटर लंबी थी l
इस रैली का प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया l प्रज्ञान स्कूल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गएl स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि श्री वीएस गौर रिटायर्ड आईएएस पूर्व सीईओ एफएसएसएआई का स्वागत कर दीप प्रज्वलन किया गया l उपस्थित बच्चों द्वारा संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया l इसके पश्चात एफएसएसएआई के अधिकारियों द्वारा लगभग डेढ़ घंटे का जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l जिसमें स्वस्थ खाद्य पदार्थ और स्वस्थ किचन के ऊपर ऑडियो विजुअल एवं पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया l एफ एस एस ए आई के अधिकारी गण द्वारा जनपद गौतम बुध नगर में दिनांक 27 जनवरी तक जागरूकता कार्यक्रम चला कर स्वस्थ भारत के निर्माण में मिशन चलाया जा रहा है l
0 टिप्पणियाँ