Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस वाले ने किया नंदी का अंतिम संस्कार



पुलिस वाले ने किया नंदी का अंतिम संस्कार



गौतमबुद्ध नगर जिले में बहलोलपुर में एक नंदी मृत अवस्था में पड़ा था।गांव के लोग आते जाते देख रहे थे मगर किसी ने उसके बारे में नहीं सोचा,किन्तु जब इसकी सूचना नॉएडा फेस ३ थाने के बहलोलपुर  चौकी प्रभारी वरूण पंवार को मिली वह तुरंत पहुंचे साथ ही पुलिस बल लेकर| इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर निगम को दी ।जिसके बाद उन्हीने तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई जिसकी मदद से नंदी को ह्त्या गया और चौकी प्रभारी वरूण पंवार ने ने अपने खर्चे पर पूरे हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार नंदी का अन्तिम संस्कार भी किया। उनके इस कार्य की जनता ने जमकर प्रशंसा भी की।


 


आपको बता दें,वरुण पवार हमेशा सुर्खियों में बने रहते है अपने सामाजिक कार्यों से कुछ न कुछ वो अच्छा कार्य करते है




जब वह गाजियाबाद की आरडीसी चौकी प्रभारी रहे थे। तो यहां पर भी इन्होंने ऐसी सराहनीय कार्य करें आरडीसी की मेन सड़क पर आंधी के कारण एक पेड़ टूट कर गिर गया था वरुण पवार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हटाए पर और सड़क को क्लियर करवाया। आखिर उनकी चर्चा हो भी क्यूं ना हो, क्योंकि उनके द्वारा लगातार सराहनीय कार्य भी किये जा रहे हैं।



वरुण पंवार द्वारा पुलिस विभाग मे रहते हुए जितने सामाजिक कार्यो मे उनकी भागीदारी दिखाई देती है। वो वाकई काबिले तारिफ है।चाहे सड़क पर पड़ा घायल बीमार पिल्ला हो या मृतक साँड़ के अन्तिम संस्कार की बात हो वरूण पंवार हमेशा सबसे आगे रहते हैं। यही कारण है कि वो जहाँ जहाँ पर अपने स्थान्तरण के उपरांत तैनात होते हैं वहाँ की जनता उनको सर आँखो पर बैठाती है। और उनके जाने के बाद भी उनको याद करती है। वरुण पँवार कभी भी किसी की मदद करने मे नही हिचकिचाते हैं चाहे वो अपनी डूयूटी या फर्ज की खातिर ऐसा करें या अपने संस्कारों के कारण लेकिन वो हमेशा गरीब, असहाय लोगों और बेजुबान जानवरों की भी हर संभव मदद करते हैं। वरुण पवार के जजबे को दिल से सलाम


 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ