Ad Code

Responsive Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर हुई जूतमपैजार

बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर हुई जूतमपैजार 


नई  दिल्ली | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी का झंडा नज़र आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह वीडियो अजमेर मसूदा की बताई जा रही है। जहाँ बीजेपी के कार्यक्रम में कार्यकर्त्ता शामिल हुए थे । खबरों की माने तो, मंच पर बोलने के लिए माइक के लिए बीजेपी कार्यकर्त्ता आपस में भीड़ गए। वायरल हो रही वीडियो में कार्यकर्त्ता आपस में लात घुसे का प्रयोग कर रहे है ।देश की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।


https://cityandolannews.page/HxO15o.html



https://cityandolannews.page/dnbvUM.html
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी, पूर्व विधायक के पति भंवर सिंह पलाड़ा और हाल ही में बीजेपी का हिस्सा बने नवीन शर्मा एक साथ कार्यक्रम में मौजूद थे और इसलिए उनके समर्थक आपस में भिड़ गए।विवाद क्यों हुआ और मारपीट का कारण क्या रहा इसका ठीक-ठीक पता नहीं चला है लेकिन बताया जा रहा है कि मंच पर पहले बोलने को लेकर यह विवाद हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार विवाद के बाद बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ नाराज होकर वहां से चले गए। मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष कालू लाल गुज्जर की ओर से जांच कराई जा रही है।


https://cityandolannews.page/-FS0Er.html



https://cityandolannews.page/-FS0Er.html


खबरों के अनुसार, एक साथ एक ही क्षेत्र के तीन नेता इकट्ठा होना विवाद की वजह रहा जहां नेता मंच पर एक दूसरे से माइक खींचते नजर आए। झड़प के दौरान एक दूसरे को तमाचे भी जड़े गए। मामले की जांच के बाद जिला अध्यक्ष कालू लाल गुज्जर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी को देने वाले हैं।हाथापाई के बीच कुछ नेताओं ने बीच बचाव किया जिसके बाद मामला शांत हो सका। बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए बवाल के बाद आयोजित सभा को भी स्थगित करना पड़ा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ