Ad Code

Responsive Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दादरी के बिसाहड़ा गांव पहुंचे, क्या-क्या कहा पढ़ें,यहाँ

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दादरी के बिसाहड़ा गांव पहुंचे, क्या-क्या कहा पढ़ें,यहाँ


जहाँ कल तक जिस अखलाक हत्याकांड पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने प्रतिक्रिया देने में लंबा समय लिया था। वह लोकसभा चुनाव के कारण बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे से एक बार चर्चा में आ गया है। चर्चा है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखलाक के गांव बिसाहड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं।



यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दादरी के बिसाहड़ा गांव पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी पर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रियंका से पूछा गया कि राम जन्मभूमि क्यों नहीं गईं तो वह कहती हैं कि वो विवादितस्थल इसलिए नहीं गई। उन्होंने हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था को चोट पहुंचाई है।


https://cityandolannews.page/s7sOz0.html


योगी ने कहा कि प्रियंका रामजन्मभूमि को विवादित कहती है लेकिन जब वह जमानत पर बाहर अपने भाई, पति और मां से मिलती हैं तो क्या वह विवादित नहीं हैं।बिसाहड़ा के बारे में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कौन नही जानता है कि बिसाहड़ा में क्या हुआ। उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने किस तरह से यहां साम्प्रदायिकता फैलाई थी।


https://cityandolannews.page/nkE1im.html


योगी ने कहा कि हमारी सरकार जैसे ही आई, इस इलाके के सभी बूचड़खाने बंद कर दिए। सपा और बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए योगी ने कहा कि यह गठबंधन साम्प्रदायिकता और दंगे फैलाने वाला गठबंधन है।


 https://cityandolannews.page/tFV549.html



गौरतलब है कि 2015 में यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में कथित गोमांस की अफवाह पर कुछ लोगों ने अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई थी। इसके बाद यूपी के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए थे। अब मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ इस गांव में आ रहे हैं।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ