Ad Code

Responsive Advertisement

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज को दिया "गंगा एक्सप्रेसवे" का बड़ा तोफा

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज को दिया "गंगा एक्सप्रेसवे" का बड़ा तोफा


 


प्रयागराज में इस समय अर्ध कुंभ का मेला चल रहा है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अबकी बार कैबिनेट की  बैठक प्रयागराज के कुंभ के मेले में होगी। जोकि आज हुआ, आपको बता दें यह इतिहास में पहली बार हुआ है। जब कुंभ के मेले में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया। प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए बैठक में फैसला हुआ है| 



जहाँ योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए दुनिया के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे- गंगा एक्सप्रेसवे को मंगलवार को सैद्धांतिक सहमति दी है। मेला क्षेत्र में स्थित इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर आईसीसीसी में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए मंत्रिमंडल ने गंगा एक्सप्रेस वे को सैद्धांतिक सहमति दी है।


उन्होंने यह भी बताया कि इस एक्सप्रेसवे से कई जिले जुड़ेंगे जैसे अमरोहा, बुलंदशहर,बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद,हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए आगरा जाएगा। एक्सप्रेसवे जब बनेगा तो दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 6556 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी। फोर लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का छह लेन तक विस्तार किया जा सकेगा। इस पर लगभग 36,000 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है।


उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे से प्रयागराज का पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बेहतर संपर्क स्थापित हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में बुंदेलखंड के विकास के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को भी सैद्धांतिक सहमति दी गई है। यह एक्सप्रेसवे लगभग 296 किलोमीटर लंबा होगा और जिस पर 8,864 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 3641 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता इसके लिए पड़ेगी। वहां भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। मंत्रिमंडल की सहमति से आगे की प्रक्रिया तेज हो सकेगी।


योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बुंदेलखंड के विकास के प्रति माननीय प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में डिफेंस कोरिडोर की जो घोषणा की, उसका केंद्र बुंदेलखंड बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का गोरखपुर लिंक लगभग 91 किलोमीटर का है। यह आजमगढ़ और अंबेडकरनगर की सीमा से होकर गुजरेगा। 5,555 करोड़ रुपये की लागत से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के इस लिंक पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इस पर भी मंत्रिमंडल ने सहमति दी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में भारद्वाज पार्क के सौंदर्यीकरण की तर्ज पर भारद्वाज ऋषि के आश्रम का भी सौंदर्यीकरण करने, प्रयागराज के पास स्थित श्रृंगवेरपुर तीर्थ स्थल को विकसित करने, निषादराज का पार्क विकसित करने और उनकी मूर्ति लगाने के प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल ने सहमति दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ