Ad Code

Responsive Advertisement

रवि नोडी प्ले स्कूल, सेक्टर-50, नोएडा के बच्चों ने मनाया स्पोर्ट्स डे..

रवि नोडी प्ले स्कूल, सेक्टर-50, नोएडा के बच्चों ने मनाया स्पोर्ट्स डे..



रवि नोडी प्ले स्कूल, सेक्टर-50, नोएडा के बच्चों ने धूमधाम से स्पोर्ट्स डे मनाया।



https://cityandolannews.page/crWFVl.html


बच्चों ने टॉय रेस, टॉफ़ी रेस, कोन रेस, बीन बैलेंसिंग रेस, ओल्ड मैन रेस, लेमन रेस और निडिल और थ्रेड रेस का जम कर लुत्फ़ उठाया। बच्चों की हौसला-अफजाई के लिए बच्चों के अभिवावकों ने उनका खूब उत्साह वर्धन किया।



 


बच्चों का उत्साह देखने लायक था जिस प्रकार से पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ उन्होंने खेलों में भाग लिया। अधिराज, अन्वी, युवांश , पाखी, रेहा, रेयांश, सम्यक, रिदम, दक्षित, शिवांश, विराज, तनय, शिवांश, विराज, अभीर, काव्यांश, धनि, विहान, इशिका, आरुष, कृशा आदि बच्चे विजयी रहे और स्कूल के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा ने विजयी बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों के अभिवावकों ने भी रेस में भाग लिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ