उत्तर प्रदेश रेरा ने कैन्सिलिएशन फोरम में नेफोमा प्रतिनिधि मंडल की सुनिश्चित की भागीदारी
ग्रेटर नोएड़ा उत्तर प्रदेश रेरा ( भू सम्पदा विनिमायक प्राधिकरण ) आध्यक्ष राजीव कुमार के दिशा निर्देश में रेरा सचिव अबरार अहमद ने ग्रेटर नोएड़ा कैन्सिलिएशन फोरम के लिए नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, रश्मी पांडेय, राजीव निझावन, राशिद सिद्दीकी, विकास कक्कड़, विनोद शर्मा को सदस्य नामित किया है|
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि जब से उत्तर प्रदेश में रेरा लागू हुआ है तब से नेफोमा प्रयासरत थी कि फ्लेट बायर्स की रेरा में भागीदारी सुनिश्चित की जाए जिससे हम बायर्स की समस्याओं को पूर्ण रूप से रेरा कमेटी के सामने रख सके क्योंकि अधिकतर बिल्डर अधिकारियों और सरकार को बरगलाने का कार्य करते है, कैन्सिलिएशन फोरम में आने वाली शिकायतों के लिए रेरा ने बायर्स प्रतिनिधि और बिल्डर प्रतिनिधि को नियुक्ति की है जिसका कार्य है।
अगर कोई शिकायत आती है शिकायत कर्ता और बिल्डर को रेरा ऑफिस में बुलाकर जहाँ बिल्डर प्रतिनिधि और बायर्स प्रतिनिधि दोनो की उपस्थिति में समझौता करवाने का प्रयास रहेगा, जिससे फ्लेट बायर्स को जल्द राहत मिल सके और कोर्ट, कचहरी के चक्कर से छुटकारा मिले, नेफोमा टीम रेरा कमेटी का स्वागत करती है व धन्यवाद करती है
0 टिप्पणियाँ