खुशखबरी ! एकवा लाइन को २५ जनवरी को मिलेंगी हरी झंडी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जल्दी वह मेट्रो ट्रेन पर सफर कर सकते है । आम जनता के लिए खुशखबरी यह है कि इसी महीने में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो का आम जनता के लिए मेट्रो की शुरुआत हो सकती है। एक्वा लाइन यानि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रूट पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन का ट्रायल हो चूका है बस हरी झंडी दिखानी बाकी है। ख़बरों की माने तो २५ जनवरी को मेट्रो का शुभारंभ किया जा सकता है ।
अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।आपको तोफा मिलने वाला है वो भी मेट्रो का , जी हां हम सही कह रहे है नोएडा ग्रेटर नोएडा में मेट्रो बनकर तैयार हो चुकी है बस इसका उद्घाटन होना बाकी है मगर इसकी भी तारीख आ गई है एकवा लाइन का संचालन 25 जनवरी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली यानी कि चलने वाली मेट्रो एकवा लाइन का उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।दोनों शहरों को जोड़ने वाली मेट्रो से लोंगों को काफी लाभ मिलेंगा। दोनों शहरों के निवासी को जाम से छुटकारा भी मिलेंगा।
https://cityandolannews.page/nxRnD2.html
एकवा लाइन का किराया तो पहले से ही तय हो चुका है बस इसको हरी झंडी दिखाना बाकी है
अच्छी बात तो यह है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एकवा लाइन मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो से भी कम है अगर आप इस रूट का सफर करते है कम से कम कार्ड से किराया 9 रुपए और टोकन से 10 रुपए है टोकन से अधिकतम किराया 50 रुपए होगा जबकि कार्ड से अधिकतम 45 रुपए देने होंगे ये मैक्सिमम किराया है
अब हम आपको बताते है एकवा लाइन कहाँ कहाँ से गुजरेगी। नोएडा के प्रमुख सेक्टर ये है सेक्टर 34,50,51,78,81,83दादरी रोड ,142,144,147,153,149,केपी 1 व 2,परीचौक ,अल्फा 1 डेल्टा 1आदि क्षेत्रों मेट्रो से सीधे जुड़ेंगे।इससे लोगों को काफी राहत के साथ नोइडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से ट्रैफिक में काफी कमी आयेगी|
दरअसल दिल्ली से सटे नोएडा एक्सटेंशन में लाखों अपार्टमेंट हैं।यहां तमाम अपार्टमेंट में लोग रहने भी हैं, आने वाले वक्त में यहां की आबादी कई गुना बढ़ने की संभावना है। लेकिन यहां रहने वाले लोगों को आने-जाने के लिए मेट्रो की कनेक्टिविटी नहीं है। हालांकि, अब मेट्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ