आखिर ये कैसी इच्छा? वोट डालने के बाद दो घंटे में मौत
अबकी बार चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने को लेकर सरकार और प्रशासन की तरफ से काफी जागरूकता फैलाई जा रही है । इसमें सोशल मीडिया भी कम नहीं रहा और ना ही हो रहा है। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल हो रही वीडियो में बताया जा रहा है वीडियो यूपी के मुजफ्फरनगर की है। इस वीडियो में ८५ साल की बुजुर्ग महिला को चारपाई से वोट डालने के लिए ले जाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में यानि ११ अप्रैल को इस बुजुर्ग महिला ने वोट भी डाला। बताया ये भी जा रहा है बुजुर्ग महिला वोट डालने की इच्छा जाहिर की। बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा उन्हें चारपाई पर लिटाकर मतदान केंद्र तक लाया गया। जहां शाम को मतदान करने के दो घंटे बाद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
https://cityandolannews.page/ab4ADq.html
file photo
https://cityandolannews.page/BsL4xn.html
दरअसल, जब बुजुर्ग महिला को चारपाई पर ले जाया जा रहा था तभी किसी युवक ने अपने मोबाइल में क़ैद कर लिया। ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रही है ।जोकि सीसीएल मीडिया में चर्चित खबर बनीहुई है । ये वीडियो मुजफ्फरनगर की विधानसभा चरथावल के गांव ज्ञानमाजरा का बताया जा रहा है।बुजुर्ग महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी । तस्वीरों को देख कर लग रहा है बुजुर्ग महिला को चलने फिरने की शक्ति नहीं है। अपनी आखरी सांस गईं रही हो तभी अपने परिजनों से कहा कि दुनिया को अलविदा कहने से पहले एक बार मतदान करना है जोकि आखरी इच्छा पूरी हुई।मगर मतदान करने के बाद दो घंटे में उनकी मौत हो गई ।
0 टिप्पणियाँ