बसपा सुप्रीमो मायावती का बीजेपी पर हमला कहा, हमें दोनों चाहिए
बुलंदशहर | देश में लोकसभा चुनाव चल रहे है।पहले चरण का चुनाव हो चूका है।राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रसार खूब कर रही है वही नेता भी धर्म,जाति को लेकर भी बयान बाजी भी तेज कर रहे है ।अभी कुछ दिन पहले यूपी के सीएम ने "बजरंग बली" को लेकर बयान बाजी की थी, जिससे चुनाव आयोग में शिकायत के बाद,योगी आदित्यनाथ ने माफ़ी मांगी थी । इस बयान ('अली' और 'बजरंग बली') को लेकर राजनीतिक पार्टी में घमासान तेज़ हो गया है । आज यानी शनिवार को यूपी के बुलंदशहर में बसप सुप्रीमो ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। मायावती ने कहा कि मैं तो उनको यह बता दूं कि हमारे अली भी हैं और बजरंग बली भी हैं। हमें दोनों चाहिए। उन्होंने कहा कि बजरंग बली दलित जाति के हैं, क्योकि इस खौज मैंने नहीं की है। खुद सीएम योगी ने इसकी खौज की हैं।
माया ने कहा कि दोनों के गठजोड़ से अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है। प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ को न तो अली और ना ही मेरी जाति का वोट मिलेगा। दोनों वर्ग कांग्रेस व भाजपा को छोड़ चुके हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी धर्म जाति पर वोट नहीं मांगती है। यह काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा करती है।
https://cityandolannews.page/BsL4xn.html
दरअसल, योगी ने मेरठ की एक चुनावी रैली में कहा था कि यदि सपा, बसपा और उनके गठबंधन को अली पर भरोसा है तो उन्हें बजरंग बली पर भरोसा है। वहीं, आयोग ने मायावती को देवबंद में मुस्लिमों को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के पक्ष में मतदान करने संबंधी बयान को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आयोग ने उनके बयान को आचार संहिता का उल्लंघन माना था। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग के कारण नोटिस का जवाब भेज दिया है। सीएम योगी ने कहा कि उनकी मंशा गलत नहीं थी। वह भविष्य में इस तरह के बयान देने में एहतियात बरतेंगे।
0 टिप्पणियाँ