आवारा पशुओं से ग्रामीण हुए परेशान
दादरी तहसील के गांव रूपबास में फसलों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने लावारिस मवेशियों को श्मशान घाट में बंद किया सोमवार को रूपबास के लोगों में मवेशियों को पढ़कर एक निर्णय लिया है कि इनको श्मशान घाट के अंदर बंद कर दिया जाए ताकि फसलों को नुकसान ना हो सके| क्योंकि गांव रुपवास में किसानों को अभी कुछ फसल बची है|
https://cityandolannews.page/Ny4qlj.html
जिससे खेती कर रहा है इसलिए लावारिस पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार उपवास ने बताया कि हमारे गांव में लावारिस पशुओं की कोई भी गौशाला नहीं है। इसलिए आवारा पशु घूम रहे हैं शासन प्रशासन को काफी कई बार बोलने के बाद भी आज तक कोई भी सहायता नहीं मिली इसलिए सभी ग्रामीणों ने चंदा एकत्र करके उनकी देखभाल करने का निर्णय लिया ।
0 टिप्पणियाँ