Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा में लगातार बारिश से ठण्ड बढ़ी,प्राधिकरण की खुली पोल


नोएडा में लगातार बारिश से ठण्ड बढ़ी,प्राधिकरण की खुली पोल


नोएडा में पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है कल से ही हो रही बारिश से अलग अलग स्थानों में जाम की स्थिति बनी है नोएडा में कई जगह पर अंडरपास में पानी निकास ना होने से जाम की स्थिति बनी हुई है सेक्टर 71 से सिटी सेंटर होते हुए कालिंदी कुंज तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है इसके अलावा सेक्टर 7 अंडरपास में पानी निकासी न होने से गाजियाबाद से सेक्टर 71 की ओर जाने वाले वाहन यहां तक रहे हैं| जैसे-जैसे प्राधिकरण को अंडरपास में पानी निकासी न होने की सूचना मिल रही है पंप भेजकर पानी निकासी कराई जा रही है| एलिवेटेड रोड में कुछ देर पानी जमा हो रहा है वर्क कल प्रभारी ने तुरंत मौके पर पहुंच पाया.



 


 


https://cityandolannews.page/sttjCL.html



                      बारिश के बाद ये निकली खामिया
-नोएड़ा के तमाम पॉस इलाको में हुआ जलभराव
-जलभराव से नोएड़ा प्राधिकरण की खुली पोल
-कई घण्टों की बारिश की दस्तक ने ठंड के साथ लोगों को की समस्या पैदा
-बारिश से नोएड़ा के कई गांवों में भरा पानी
-लाखो करोड़ो रूपये लगाने के बाद भी रोड़ों पर वाटर लूसिंग
-नोएड़ा प्राधिकरण के दावे हुए फ़ेल
-लेबर चौक से NH24 जाने वाले रोड पर बड़ा जल भराव
-जल भराव से गाड़ियों की धीमीगति
-रोडो पर लगा जाम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ