Ad Code

Responsive Advertisement

बाहुबली विधायक राजा भैया के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन, वोटिंग के दिन रहेंगे नजरबंद, जाने वजह

बाहुबली विधायक राजा भैया के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन, वोटिंग के दिन रहेंगे नजरबंद, जाने  वजह 



लखनऊ | लोकसभा चुनाव 2019 (LOKSABHA ELECTION) का गरमा गरम माहौल बनता जा रहा है । नेता एक दूसरे पर लगातार तंज भी कस रहे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के चार चरण का चुनाव हो चूका है । लोकसभा के पांचवें चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सोमवार को मतदान होना है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर आ रही है।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया(RAJA BHAIYA) के खिलाफ प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। राजा भैया को क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान नजरबंद रखा जाएगा ।



https://cityandolannews.page/icJENM.html


मिली जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने बाहुबली विधायक राजा भैया समेत प्रतापगढ़ (PRATAPGARH) के आठ प्रभावशाली लोगों पर वोटिंग के दिन एक दिन के लिए नज़रबंद करने का आदेश दिया है। जिसमें राजा भैया के साथ बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलशन यादव और सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव प्रमुख नाम है।राजा भैया समेत कुंडा के आठ प्रभावशाली लोगों से अशांति फैलने की आशंका के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है।


 https://cityandolannews.page/DsAHYw.html


जानकारी के लिए आपको बता दें कि रघुराज प्रताप सिंह ने 26 साल की उम्र में 1993 में पहली बार कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। इसके बाद से वे लगातार इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल करते आ रहे हैं। कुंडा विधानसभा सीट से वो लगातार छठी बार विधायक हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ