Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा में मदरसन कंपनी (Motherson company) की बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 40 लोग घायल


नोएडा में मदरसन कंपनी (Motherson company) की बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 40 लोग घायल
नोएडा | राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida)  में तेज़ रफ़्तार के कारण एक निजी कंपनी से भरी कर्मचारियों की बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हालांकि दुर्घटना(Accident) अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।


https://cityandolannews.page/0tNCkA.html



घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई ।आनन् -फानन में घायलों की निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया । जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है । वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कैलाश अस्पताल (kailash hospital) में भी भर्ती कराया गया है।


https://cityandolannews.page/3do_TV.html



जानकारी के मुताबिक़,हादसे का शिकार हुई बस नोएडा(noida) की नामचीन मदरसन कंपनी (Motherson company) की थी। बस में 40 से ज्यादा कर्मचारी सवार थे। यह हादसा तब हुआ जब शनिवार सुबह ये बस दिल्ली से कर्मचारियों को लेकर नोएडा के सेक्टर 85 में स्थित मदरसन कंपनी की ओर आ रही थी।



बताया जा रहा है तेज रफ़्तार से बस चल रही थी तभी ट्रक में जा कर टकरा गई ।जिसमें 40 लोग घायल हो गए । घटना के वक़्त चीख पुकार सी मचने लगी । राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । फिलहाल, पुलिस के मुताबिक़ घटना की जांच पुलिस कर रही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ