भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन की पाकिस्तान से वापसी के बाद ,भारत में जश्न-खुशी का माहौल
देश भर में खुशी का माहौल है। देश में एक साथ दिपावली, होली, ईद और लोहड़ी का त्यौहार जैसा माहौल हो गया है। देशभर में लोग अपने जवान की वीरता पर गर्व कर रहे हैं और उसकी वापसी पर फूले नहीं समा रहे हैं।
पाकिस्तान की कैद में दो दिन रहने के बाद आखिरकार भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन आज शाम (1 मार्च) अपने वतन भारत सुरक्षित वापस लौट आऐ हैं। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने आटारी-बाघा बॉर्डर पर शाम करीब 6:30 बजे अभिनंदन वर्तमान की कागजी कार्यवाई करने के बाद भारत को सौंप दिया है।
यूपी,पंजाब,दिल्ली-एनसीरआर के अलावा देश के कई हिस्सों में लोग अपने अंदज में अभिनंदन की वापसी की खुशी मना रहे हैं।कई लोग केक काटकर जश्न मन रहे है तो कई लोग ढोल नागाड़ों के साथ सड़क पर उतर गए हैं और पटाखे फोड़ कर नाच रहे हैं।
दरअसल ,भारत के वीर जवान की वापसी की खबर गुरुवार ही पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान कर दिया था। जिसके बाद ही देशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
0 टिप्पणियाँ