Ad Code

Responsive Advertisement

कल गोरखपुर में प्रधानमंत्री "किसान सम्मान निधि योजना" का करेंगे शुभारंभ

कल गोरखपुर में प्रधानमंत्री "किसान सम्मान निधि योजना" का करेंगे शुभारंभ


भारत के प्रधानमंत्री कल गोरखपुर में प्रधानमंत्री "किसान सम्मान निधि योजना "का करेंगे शुभारंभ। आयोजित कार्यक्रम का लाइव सजीव प्रसारण किसानों को एलईडी वेन एवं टीवी स्कीम के माध्यम से जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालय पर दिखाया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई सुनिश्चित।


https://cityandolannews.page/_wI8B3.html



जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों को जानकारी देते हुए उनका आह्वान किया है कि भारत के  प्रधानमंत्री जी के द्वारा कल 24 फरवरी को गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर सजीव प्रसारण करते हुए स्थानीय किसानों को अवलोकन कराया जाएगा।


 


इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट प्रांगण में किसानों को सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सुबह 10:30 बजे से सजीव प्रसारण एलईडी वेन के माध्यम से अवलोकन कराया जाएगा। इसी प्रकार तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय पर एलइडी टीवी स्क्रीन के द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री के लाइव सजीव प्रसारण का कार्यक्रम का अवलोकन कराया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों का यह भी आह्वान किया है कि वह अपने घर पर भी डीडी न्यूज़ पर इस कार्यक्रम का सुबह 10:30 बजे से सीधा प्रसारण देख सकते हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर◽◽◽◽◽ देखें कार्यक्रम👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ