एयर शो के दौरान हुआ बड़ा हादसा,पार्किंग में लगी आग, 300 गाड़ियां जलकर हुई खाक
बेंगलूरु में चल रहे एयर शो के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई| जब पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया तक़रीबन 300 गाड़ियों में आग लग गई ।कार्यक्रम को देखने आये लोगों में दहशत सी फ़ैल गई।मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई जहाँ आग बुझाने का कार्य जारी है।समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार घास में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ।
एयर शो की शुरुआत से पहले रिहर्रसल के दौरान दो सूर्यकिरण प्लेन भी आपस में टकरा गए थे जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी।
कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान उड़ान भरते वक्त यह दुर्घटना हुई थी। घटना के वीडियो क्लिप के अनुसार येलाहांका वायुसेना स्टेशन के पास हवा में दोनों विमान एक-दूसरे से टकरा जाने के बाद जमीन पर गिर गए और उनसे आग की लपटें उठने लगी।
जानकारी के मुताबिक दोनों विमान अभ्यास कर रहे थे और एक विमान जिसमें एक पायलट सवार था वह उड़ान के दौरान पलटकर उड़ रहा था जबकि दूसरा विमान उसके नीचे था जिसमें दो पायलट सवार थे। इसके कुछ ही पल बाद वह अनियंत्रित हो कर एक दूसरे से टकरा गए ।
आशंका ये भी जताई जा रही है गाड़ियों की जलने की संख्या और अधिक बाद सकती है ।फिलाल अभी इस कार्यक्रम को रोक दिया गया है
0 टिप्पणियाँ