Ad Code

Responsive Advertisement

एटीएम कार्ड क्लोन कर पैसा निकालने वाले तीन लोग गिरफ्तार, कब्जे से डाटा सेव करने वाली डिवाइस बरामद


एटीएम कार्ड क्लोन कर पैसा निकालने वाले तीन लोग गिरफ्तार, कब्जे से डाटा सेव करने वाली डिवाइस बरामद


नोएडा थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा लोजिक्स माल सैक्टर 32 के पास सैक्टर 32/36 तिराहे से तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से कार्ड क्लोन करने वाली डिवाइस बरामद की गयी है।



पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग लोजिक्स माँल सेक्टर 32 नोएडा के इमपरफेक्टो रुईन पब में बार टेन्डर व सर्विस ब्वाय के रुप में काम करते थे । बार में आने वाले ग्राहकों से जब हम लोग बिल का भुगतान बैंको के एटीएम कार्ड आदि से करते थे । हम लोग उनके एटीएम कार्ड आदि का धोखे से अपने पास मौजूद डिवाइस से डाटा चोरी कर लेते थे और फिर ग्राहक का पिन कोड भी अलग से नोट कर लेते थे , जिससे ग्राहक के एटीएम कार्ड की सारी जानकारी डिवाइस में सेव हो जाती थी जिसे बाद में कार्ड को क्लोन कर ग्राहक के खाते से सारा पैसा निकाल लेते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1-शुभम रावत पुत्र चन्द्र सिंह रावत नि0 डी एस पी चैड वडवाला थाना प्रेमनगर जि0 देहरादून उत्तराखण्ड हाल नि0 ग्रा0 छलेरा गली नं01 सै0 44 नोएडा ।
2-कौशल गुप्ता पुत्र राम लोटन गुप्ता निवासी ग्रा0 फरिन्दा जि0 महाराज गंज (उ0प्र0)हाल नि0 सै0 37 अम्वेडकर नगर हरिजन बस्ती नोएडा ।
3-सुमित सिंह विष्ट पुत्र दिलवान सिंह नि0 नलाईखाल जि0 पौढ़ी उत्तरा खण्ड हाल पता ।.70 चन्द्र विहार मंण्डावली दिल्ली 92।


बरामदगी का विवरणः-
एक अदद डाटा सेव करने वाली डिवाइस।

पंजीकृत अभियोग का विवरण
1-मु0अ0सं0 140/19 धारा 420 भा0दं0वि0 व 66/66सी आई टी एक्ट थाना सेक्टर 24 नोएडा ।


अनावरित अभियोग का विवरण
1-मु0अ0सं0 89/2019 धारा 66 डी आई टी एक्ट थाना सेक्टर 20 नोएडा ।


मीडिया सैल
गौतमबुद्धनगर पुलिस


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ