संगठन विरोधी गतिविधियां नही होंगी बर्दास्त:- नरेश कुच्छल
नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रांतीय युवा मंत्री विकास जैन , (सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी सेक्टर 47), को प्रांतीय एवं जिला युवा के सभी पदों से पदमुक्त किया गया। जिले से मिली फीड बेक के आधार पर संगठन विरोधी गतिविधियों मे लिप्त पाये जाने पर प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के अनुमोदन पर प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री लोकेश कुमार अग्रवाल ने पत्र जारी कर प्रंतीय कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल को इसकी जानकारी दी ।
प्रंतीय कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि प्रांतीय स्तर पर संगठन को दुरुस्त करने हेतु ऐसा कदम उठाया गया है प्रदेश के लगभग 12 जिलों मे निष्क्रिय एवं संगठन विरोधी गतिविधियों मे लिप्त पाये जाने वाले पदाधिकारियों पर इस तरह की कार्यवाही की गई । उन्होंने बताया कि विकास जैन के खिलाफ लगातार संगठन विरोधी कार्यों ओर प्रशासनिक अधिकारियों पर संगठन के नाम पर दबाव बनाने की शिकायतें मिल रही थी। इसी कारण उन्हें सभी पदों से पदमुक्त किया गया है और इस कड़ी कार्यवाही के पीछे मंसा साफ है कि संगठन मे भीतर घात ओर पदों का दुरुपयोग करने वाले किसी भी पदाधिकारी को बख्शा नही जायेगा।
उन्होंने आग्रह किया की जो पदाधिकारी पद लेकर निष्क्रिय हैं और संगठन विरोधी गतिविधियों मे लिप्त हैं वह स्वयं पद मुक्त हो सकते हैं ताकि भविष्य मे कर्मठ कार्यकर्त्ताओं को संगठन मे स्थान दिया जा सके जिससे संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा जल्द ही रिक्त पद पर कर्मठ कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु जिला कोर कमेटी की बैठक मे प्रस्ताव पास कर प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा।
0 टिप्पणियाँ