Ad Code

Responsive Advertisement

वेतन न मिलने पर हिन्दू राव हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल पर,फिर भी यहां आने वाले मरीजों की सेवा जारी

वेतन न मिलने पर हिन्दू राव हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल पर,फिर भी यहां आने वाले मरीजों की सेवा जारी



नई दिल्ली । दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु किया है। यहां आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए अलग से ओपीडी बनाकर मरीजों को देखा जा रहा है।


https://cityandolannews.page/ItJXv5.html



हिन्दू राव हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष डॉक्टर राहुल चौधरी ने सोमवार को बातचीत करते हुए कहा कि समय पर वेतन ना मिलने के कारण आज से आरडीए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लेकिन सारे डॉक्टर यहां आने वाले मरीजों की सेवा जारी रखेंगे। राहुल ने कहा कि अलग से ओपीडी बनाकर सारे रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं।

डॉक्टर राहुल ने कहा कि अस्पताल प्रशासन यहां आरडीए द्वारा बनाए गए पैरलल ओपीडी को हटाने के लिए कह रहा है। उन्होंने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं और मरीजों की सेवा भी कर रहे हैं। राहुल ने प्रशासन आरोप लगाते हुए कहा कि यहां प्रशासन अड़ियल रवैया अख्तियार कर रहा है। राहुल ने कहा कि उन्हें प्रशासन की ओर से आदेश मिला है कि आरडीए द्वारा बनाए गए पैरलल ओपीडी को तुरंत हटाया जाए।


डॉक्टर राहुल ने कहा कि विगत दिनों वेतन की मांग को लेकर आरडीए ने सांकेतिक हड़ताल कर प्रशासन के सामने अपनी मांग रखी थी। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने फंड ना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।



डॉक्टर राहुल ने कहा कि अब स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मसले पर भी राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी कहती है कि उसे दिल्ली सरकार फंड नहीं दे रही है और दिल्ली सरकार करती है कि वो फंड दे चुके हैं। राहुल ने कहा कि इस राजनीतिक लड़ाई में डॉक्टर परेशान हैं। ऐसे में उनके पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के सिवाए कोई और चारा नहीं हैं।


उल्लेखनीय है कि 1200 बेड के इस अस्पताल में करीब 500 रेजिडेंट डॉक्टर हैं। समय पर वेतन ना मिलने के कारण यहां के आरडीए में रोस है। ऐसे में यहां के आरडीए ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ