Ad Code

Responsive Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: योगी के गढ़ गोरखपुर में ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मी  की मौत

लोकसभा चुनाव 2019: योगी के गढ़ गोरखपुर में ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मी  की मौत


गोरखपुर । लोकसभा चुनाव 2019 (loksabha election) के सातवें और अंतिम चरण के लिए यूपी में रविवर को 13 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस दौरान  मतदान कर्मी  की मौत की खबर आ रही है। एक मतदान कर्मी की ड्यूटी पिपराइच में थी | 


demo pic


मिली जानकारी के मुताबिक,गोरखपुर(Gorakhpur)  के पिपराइच में बूथ नंबर 381 के प्रा वि माधोपुर में आज तड़के सुबह मतदान अधिकारी तृतीय 56 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई।। पीठासीन अधिकारी को अस्थमा की शिकायत थी। ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने की वजह से राजाराम की मौत हो गई।


https://cityandolannews.page/ctpjt1.html



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लोकसभा सीट (loksabha seat) पर लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के तहत रविवार (19 मई) को वोटिंग कराई जा रही है।गोरखपुर संसदीय सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रविंद्र श्याम नारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन, कांग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी और समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद के बीच है।


https://cityandolannews.page/dR8Vh5.html



आपको बता दें कि कुल 2।36 करोड़ मतदाता 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 167 उम्मीदवारों में भाजपा के 11, कांग्रेस के 10, बसपा के 5, सपा के 8, सीपीआई के 4 व शेष अन्य दलों के या निर्दलीय हैं। इनमें 13 महिला उम्मीदवार हैं। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित चकिया, दुद्धी और रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ