Ad Code

Responsive Advertisement

हीरा कारोबारी नीरव मोदी 100 करोड़ की कीमत बंगला,4 सेकंड में ध्वस्त,जाने इसके बारें में ....


हीरा कारोबारी नीरव मोदी 100 करोड़ की कीमत बंगला,4 सेकंड में ध्वस्त,जाने इसके बारें में ....



सिटी आंदोलन डेस्क । कई महीनों से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी का अलीबाग स्थित बंगला आखिरकार ढहा दिया गया। आज यानि शुक्रवार की दोपहर में यह बंगला विस्फोटक की मदद से तोड़ दिया गया। बता दें कि 100 करोड़ की कीमत का यह आलीशान बंगला समुद्र किनारे बना हुआ है। मंगलवार को बंगले को ढहाने का काम शुरू किया गया था। सबसे पहले बंगले के शीशों को तोड़ा गया था और आज 30 हजार वर्गफीट में बने बंगले को भी ढहा दिया गया।



आपको बता दे कि नीरव मोदी करीब 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है। घोटाला सामने आने के बाद नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापे पड़े और उसकी संपत्त‍ि सीज कर ली गई थी। नीरव ने इस बंगले के अवैध तरीके से एक गार्डन भी बनवाया था।


महाराष्ट्र सरकार द्वारा नीरव मोदी के इस बंगले को गिराने का आदेश 4 दिसंबर को ही जारी कर दिया गया था। आदेश पर अमल करते हुए बंगले को तोड़ने का पहला चरण 25 जनवरी को शुरू हुआ था। जिसके दौरान बंगले की कई दीवारें तोड़ी गई थीं लेकिन 27 जनवरी को काम रोक दिया गया था। नीरव ने विशेष अदालत को जवाब भेजकर कहा था कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं आ सकता और फिलहाल वह ब्र‍िटेन में रह रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ