Ad Code

Responsive Advertisement

टेक फील्ड में करियर, एथिकल हैकिंग करियर

टेक फील्ड में करियर, एथिकल हैकिंग करियर


https://cityandolannews.page/oyfC-o.html


पिछले कुछ वर्षों में साइबर क्राइम के बहुत से मामले सामने आए हैं जिनमें ईमेल अकाउंट हैकिंग, संवेदनशील डाटा चुराना व बेचने पासवर्ड चुराने ,म्यूजिक ईमेल भेजने जैसे मामले शामिल है। इन घटनाओं ने इंडस्ट्री में एथिकल हैकर्स यानी उन प्रोफेशनल्स की मांग को बढ़ा दिया है जो साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं इसी कारण एथिकल थैंकिंग आज एक बहुत बड़ा करियर विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है। अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके काम आएगी।



https://cityandolannews.page/oyfC-o.html


सबसे पहले जानते हैं एथिकल हैकर्स कौन है ?


आईटी प्रोफेशनल होते हैं जो लीगल तरीके से नेटवर्क या कंप्यूटर एक्सपर्ट के रूप में किसी संस्था के सिस्टम की सुरक्षा में कमियों को दूर कर उसे मजबूत बनाते हैं और मलेशिया सेक्स से सिस्टम को सिक्योर करते हैं ।


क्या-क्या जरूरी योग्यताएं हैं ?


कंप्यूटर साइंस या आईटी या कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बैकग्राउंड से जुड़े स्टूडेंट्स इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। क्षेत्र में एक उम्मीदवार का C, C ++,पायथान, रूबी जैसे कंप्यूटर लैंग्वेज का एक्सपर्ट होना जरूरी है कैंडिडेट को विंडोज लाइनिंग फायरफॉक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न वर्जंस की जानकारी होनी भी जरूरी है।


मजबूत है संभावनाएं


बढ़ते साइबर क्राइम के कारण एथिकल हैकर्स के लिए जॉब की कोई कमी नहीं है यह आईटी सिक्योरिटी इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी ऑर्गेनाइजेशन जैसे सेना पुलिस आदि के साथ मिलकर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त फाइनेंसियल सेवा एयरलाइन डीटेल्स आदि से जुड़ी कंपनी है वह संगठनों में भी इनके लिए हैं जबरदस्त अवसर हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ