Ad Code

Responsive Advertisement

यातायात को अनुशासित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा संचालित किया जा रहा है विशेष अभियान


यातायात को अनुशासित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा संचालित किया जा रहा है विशेष अभियान


https://cityandolannews.page/P1KlbK.html


जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग ,गौतम बुद्ध नगर के प्रवर्तन दलों द्वारा की गई प्रवर्तन कार्यवाही में कुल 29 वाहनों के विरुद्ध चालान बन्द की कार्यवाही की गई। इनमे से 07 वाहनों सेक्टर 62 डी पार्क नोएडा,थाना एक्सप्रेस वे और थाना इकोटेक प्रथम में सीज भी किया गया।इसमे 05 स्कूली वहां भी सम्मिलित है। इन वाहनों के विरुद्ध यह कार्यवाही मार्ग कर ,उत्तर प्रदेश राज्य का कर न जमा करने, ओवरलोडिंग करने, स्कूली वाहनों के मानक पूरे न होने , मानक के अनुसार रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप न लगे होने के अभियोग में किये गए। ये कार्यवाही सेक्टर 72 ,78,132,135,150 नोएडा, तिलाफ़ता चौक ,इकोटेक ,ग्रेटर नोएडा में की गई।



यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन ए के पांडे के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में यातायात को अनुशासित करने एवं एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर विशेष सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है, जो भविष्य में निरंतर रूप से जारी है। अतः समस्त वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध इसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ