Ad Code

Responsive Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ कार्यक्रम

भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ कार्यक्रम 


 


शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज कलेक्ट्रेट में एलईडी वेन एवं कलेक्ट्रेट सभागार में टीवी स्क्रीन के माध्यम से गोरखपुर में आयोजित भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें जनपद के किसानों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ अधिकारियों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।



 


कलेक्ट्रेट में आए किसानों को प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम एवं गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव का अवलोकन किसानों को एवं गणमान्य व्यक्तियों को कराया गया। इस अवसर पर जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभ मिल रहा है उनमें से कुछ किसानों को प्रतीक के रूप में इस योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। जिनके खातों में इस महत्वपूर्ण स्कीम के प्रथम किस्त ₹2000 आज पहुंची है।



 


अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार के द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना में 2 हेक्टेयर तक के सभी किसानों को उनके हाथों में ₹6000 की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाएगी और यह लगातार योजना संचालित है। अभी जिन किसानों के नाम छूट गए हैं वह अपना नामांकन भी इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत करा सकते हैं ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।



आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मानित किसानों के द्वारा भाग लिया गया और उन्हें इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का अवलोकन कराया गया। कार्यक्रम उप निदेशक कृषि मनवीर सिंह उनके सहयोगी अधिकारी गण कृषि रक्षा अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी तनवी शर्मा तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ