देश में ऐसे मंदिर, जहाँ भगवान को शराब का भोग लगता है,प्रसाद के रूप में बांटी जाती है शराब
https://cityandolannews.page/vRo01N.html
भारत एक ऐसा देश है जहाँ हर धर्म के लोग रहते है।यहाँ हर तरह के मंदिर बने हुए है। अलग-अलग देवता की अलग-अलग तरह से पौराणिक कथा है। हर भगवन देवता को प्रसाद के रूप भोग लगता है उनके अपने चमत्कार भी है मान्यता है भगवन यहाँ साक्षात् रूप में मौजूद है ।इतना ही नहीं हमारे देश में ऐसे मंदिर है जहाँ भगवन का भोग शराब से लगता है। जानिए कौन-कौन से हैं ये मंदिर…
दिल्ली का भैरव मंदिर
दिल्ली के पुराने किले के पास भैरव मंदिर है जहाँ भैरव के भक्त भैरव पर शराब चढ़ाते है।बीयर,व्हिस्की स्कॉच और रम भी चढाई जाती है और प्रसाद के रूप में लोगों को शराब बांटते है ।इस मंदिर में खासकर रविवार को भीड़ काफी होती है ।
सीता पुर में खबीस बाबा
उत्तर प्रदेश के सीता पुर जिले में खबीस बाबा का मंदिर है। बताया जाता है खबीस बाबा शराब के बहुत बड़े शौक़ीन थे,वे भोले बाबा के बहुत बड़े भक्त थे उनका दम भोले बाबा की पूजा करते करते टूट गया ।बताया ये भी जाता है उनके पास घायलों के जख्म को सही करने की अनोखी शक्ति थी ।इन बाबा को भी शराब चढ़ाया जाता है और चढाई हुई शराब भक्तों में बाँट दी जाती है ।
उज्जैन के मंदिर में चढ़ती है शराब
https://cityandolannews.page/sbzF-R.html
उज्जैन नगरी महाकाल की नगरी के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है ।यहाँ के काल भैरव मंदिर में भराव बाबा को शराब चढाई जाती है। यहाँ के मंदिर के बारें में बताय जाता है कि बाबा के मुँह के पास शराब लगा दो तो अपने आप ही ख़त्म हो जाती है । देश विदेश के कईकई वैज्ञानिक आकर इसका सर्वेक्षण कर चुके है लेकिन आज तक इसका पता नहीं चल पाया आखिर ये शराब कहा जाती है ?
बनारस में काल भैरव मंदिर
बनारस का नाम अब वाराणसी है जहाँ काल भैरव का मंदिर है ये काशी के कोतवाल के नाम से ज्यादा विख्यात है ।काल बाबा भैरव को भी शराब चढाई जाती है ।यहाँ के िस्थानीय लोगों का कहना है कि काल बाबा भैरव उनके शहर की रक्षा करते है ।
गुजरात के वडोदरा के जीवा मामा
गुजरात का शहर वडोदरा है जहां एक जीवा मामा मंदिर है वैसे तो गुरत में शराब पर प्रतिबन्ध है मगर लोग बतातें है यहाँ के जीवा मामा मंदिर में शराब और सिगरेट चढाई जाती है जेवा मामा को प्रसन्न करने के लिए, जीवा मामा मंदिर वडोदरा के माँजल पुर इलाके में है बताय जाता है कि जीवा मामा एक बार गांव वालों को लूटेरों से बचाया था लुटेरों से लड़ते लड़ते वे शहीद हो गए । गांव वालों ने उनकी याद में एक मंदिर बनवा दिया । जीवा ममम को शराब और सिगरेट पीना बहुत पसंद था ।इसलिए दूर- दूर से लोग मंदिर में सिगरेट और शराब चढ़ाने आते है ।
0 टिप्पणियाँ