Ad Code

Responsive Advertisement

प्राइवेट कंपनियां सरकारी स्कूल में बच्चों को दे रही है स्मार्ट क्लासेस !

प्राइवेट कंपनियां सरकारी स्कूल में बच्चों को दे रही है स्मार्ट क्लासेस !


 


 


 watch video-https://www.youtube.com/watch?v=_YmW4DusxvY&t=27s


जनपद के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक एवं शिक्षा अधिकारियों के द्वारा एचसीएल के सौजन्य से राजस्थान के जयपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में लिया गया भाग जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह की प्रेरणा से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं उनके स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य से बहुत सारी कंपनियां स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के लिए आगे आकर बढ़चढ़ कर जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्राइवेट स्कूलों की तरह इस्मार्ट एवं उनकी पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाया जा सके।city andolan


 https://cityandolannews.page/JYaPpg.html


 


इसी श्रंखला में एचसीएल के माध्यम से बिसरख ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एवं 37 अध्यापकों को माई स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत राजस्थान के जयपुर में 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया गया। आयोजित कार्यशाला में भाग लेने वाले अध्यापकों एवं अधिकारियों को स्कूली बच्चों में सीखने एवं सिखाने की पद्धति को गहनता के साथ अवगत कराया गया ताकि अध्यापकों के द्वारा बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के साथ-साथ उनका स्किल डेवलपमेंट किया जा सके।



https://cityandolannews.page/ALEudd.html


यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के प्रयास से बहुत से स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस, कंप्यूटर शिक्षा तथा बच्चों में योगा के प्रति रुझान तथा उन्हें स्मार्ट बनाने के लिए अन्य और गतिविधिया भी संचालित की जा रही हैं और यह सारा कार्य जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से संभव हो रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ