आरएचएएम व रोटरी क्लब ऑफ नोएडा सिटी ने लगाया शिविर ,हेल्थ चेकअप कैंप में 115 लोगों ने कराई जांच
नोएडा। सेक्टर-44 स्थित कम्युनिटी सेंटर में रविवार को आरएचएएम रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन व रोटरी क्लब आॅफ नोएडा सिटी द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 115 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान दांत, आंख, ब्लड शुगर, ईसीजी, बाॅन के अलावा महिलाओं की मैमोग्राफी टेस्ट निशुल्क किया गया। इस दौरान लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी जागरूक किया गया।
रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के चेयर डा।धीरज भार्गव ने बताया कि सेक्टर-44 नोएडा स्थित कम्युनिटी सेंटर में रविवार सुबह साढ़े दस बजे निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें 125 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। 24 महिलाओं ने मैमोग्राफी टेस्ट कराया। डा।राहुल पोखरियाल, फिजिशियन डा।सौरभ पुरी, आर्थों से डा।विवेक, डेंटल से डा।अनुभव ने लोगों की जांच की।
इस दौरान मैक्स अस्पताल की डा।कुनिका गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो गर्भाशय में सेल्स (कोशिकाओं) की अनियमित वृद्धि की वजह से होती है। यह एचपीवी वायरस यानी ह्यूमन पेपीलोमा वायरस की वजह से होती है। इसमें योनी से असामान्य रक्तस्राव, सेक्स या फिर टेंपोन इंसर्ट करने के दौरान रक्तस्राव होता है। अन्य कैंसर की तरह ही अगर सर्वाइकल कैंसर के बारे में शुरुआती स्टेज पर ही पता चल जाए तो इसका ट्रीटमेंट संभव है। इसीलिए महिलाओं को नियमित रूप से अपनी जांच करवानी चाहिए। हर तीन साल पर पैप स्मीयर टेस्ट करवाना चाहिए। इसके अलावा एचपीवी वायरस से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टीके भी लगवाने चाहिए। साथ ही धू्म्रपान न करें, अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हेल्दी खाना खाएं और एक्सर्साइज करें।
इस दौरान रोटरी क्लब आॅफ नोएडा सिटी के अध्यक्ष गुनजीत कौर, सैकेटरी विकास सिंघल, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली इस्टर्न के अध्यक्ष दयानंद शर्मा, मैक्स अस्पताल से रोशन व राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ