Ad Code

Responsive Advertisement

सीबीएसई (CBSE)कक्षा 10वीं बोर्ड में,13 छात्रों ने 500 मेंं सेे 499 अंक हासिल कर क‍िया टॉप, देखें LIST

सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं बोर्ड में,13 छात्रों ने 500 मेंं सेे 499 अंक हासिल कर क‍िया टॉप, देखें  LIST 
नई दिल्ली सीबीएसई (CBSE)कक्षा 10वीं बोर्ड के नतीजों का इंतजार खत्‍म हो गया है। आज दोपहर 3 बजे से पहले 2:25 पर ही नतीजे जारी कर दिए गए। इस साल कुल 91.1 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं 13 छात्रों ने 500 मेंं सेे 499 अंक हासिल कर टॉप क‍िया है। जबक‍ि टॉप-3 में कुल 97 छात्रों ने स्‍थान बनाया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल र‍िजल्‍ट बेहतर रहा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।


https://cityandolannews.page/RMSO_M.html


टॉपर्स की लिस्ट देखें



https://cityandolannews.page/IzdZvM.html



ऐसे चेक करें रिजल्ट-
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults।nic।in ओपन करें


-यहां ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें


-यहां अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर इंटर करें


-इन सारी जानकारी के बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा


-इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ