Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा पुलिस ने 25-25 हज़ार के 3 इनामिया गौतस्कर को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने  25-25 हज़ार के 3 इनामिया गौतस्कर को किया गिरफ्तार


नोएडा ।गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने 3 इनामी गौतस्कर सैक्टर 08 रैड लाईट बत्ती से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके ऊप्पर 25-25 हज़ार का इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने इनके पास से 03 तमंचे व 10 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किया, पुलिस के के मुताबिक, गौ तस्करों पर 50 से अधिक मुकदमे गौतस्करी के दर्ज । पुलिस इन तस्करों से पूछ ताछ कर रही है । इनके गैंग में कितने लोग शामिल है ।


https://cityandolannews.page/J7RTfI.html



पुलिस के  मुताबिक़, नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने 3 इनामी गौतस्कर सैक्टर - 8 रैड लाईट बत्ती से गिरफ्तार किया | इनके पास से  03 तमंचे व 10 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किये गये।गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात गौतश्कर है। जिनके विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर में 50 से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हे। जनपद बुलन्दशहर से अभि0गणों पर क्रमशः 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है। अभियुक्त आरिफ उस समय चर्चा में आया था जब वांछित होने के उपरान्त एक वीडियों वायरल हुआ था जिसमें अभियुक्त नृतकी के साथ पिस्टल लेकर नाच रहा था तथा अभि0 की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर आरोप/प्रत्यारोप लगे थे।



https://cityandolannews.page/P1X19-.html
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1.आरिफ पुत्र यामीन निवासी मौ0 शेखपैन थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर
2.कासिम पुत्र यामीन निवासी उपरोक्त
3.यासीन पुत्र मीसा निवासी मौ0 कोर्ट थाना खुर्जानगर बु0शहर
बरामदगी-ः
03 तमंचे 315 बोर व 10 कारतूस जिन्दा315 बोर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ