Ad Code

Responsive Advertisement

मासूम बच्चों को पीटने वाला मौलवी टीचर को हुआ गिरफ्तार

मासूम बच्चों को पीटने वाला मौलवी टीचर को हुआ गिरफ्तार


नोएडा | नोएडा सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने मौलवी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है । मौलवी पर आरोप लगा था की मौलवी टीचर ने 6 साल की बच्ची को बेल्ट से बुरी तरह से पीटा था ।


https://cityandolannews.page/P1X19-.html



एसएचओ अजय अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर 115 में स्थित एक मदरसे में पढ़ाने वाला नवाज पुलिस द्वारा जांच शुरू किए जाने के बाद से फरार था। वह शुक्रवार को अपराह्र मदरसे में आया था, जहां एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


 https://cityandolannews.page/P1X19-.html


दरअसल,कुछ दिन पहले नोएडा सेक्टर 49 पुलिस थाने में एक माता -पिता ने शिकायत की थी । परिवार वालों ने एक मदरसा टीचर (मौलवी) पर आरोप लगाया था कि उनकी 6 साल की बच्ची को बड़ी ही बुरी तरह से मारा था। उनका आरोप था कि कक्षा में उसने अरेबिक शब्द का उच्चारण करने में असफल हो गई थी इसी की सजा देते हुए मौलवी ने उसे बेल्ट से बेरहमी से पीटा। नोएडा स्थित इस मदरसे में दो महीने पहले इस बच्ची और उसकी 8 वर्षीय बहन का एडमिशन कराया गया था। पुलिस को इसकी शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया था ।आरोपी मौलवी फरार था । फिलहाल पुलिस ने कामयाबी पाते हुए मौलवी(टीचर ) को गिरफ्तार कर लिया है


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ