नोएडा एसटीएफ (NOIDA STF) ने मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह एक लाख रूपये के इनामी बावरिया सूरज को गिरफ्तार किया
नोएडा | उत्तर प्रदेश एसटीएफ(UP STF) की नोएडा यूनिट (NOIDA UNIT) ने थाना फ़ेज़ 2 अंतर्गत बाद मुठभेड़ के दौरान घुमन्तू बावरिया गिरोह एक लाख रूपये के इनामी बावरिया सूरज को गिरफ्तार किया है । घटना के मौके से इस अपराधी के पास से 1 तमंचा 315 बोर , कारतूस और एक मोटरसाइकल बरामद हुई है।
https://cityandolannews.page/8VdrPM.html
नोएडा एसटीएफ के मुताबिक ,बीती रात एसटीएफ उ0प्र0 को घुमन्तू बावरिया गिरोह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में उस समय एक और बड़ी सफलता हाथ लगी जब एसटीफ की नॉएडा यूनिट( को एक लाख रूपये के इनामी बावरिया सूरज पुत्र करूवा@राजेंद्र निवासी हेली मंडी, जतौलि, थाना पटौदी गुड़गाँव हरियाणा को थाना फ़ेज़ 2 अंतर्गत बाद मुठभेड़ गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। मौके से इस अपराधी के पास से 1 तमंचा 315 बोर , कारतूस और एक मोटरसाइकल बरामद हुई है
https://cityandolannews.page/tjEcY1.html
दरअसल ,दिनांक 5-5-19 को एसटीफ के साथ थाना सूरजपुर अंतर्गत हुई मुठभेड़ में 1लाख का ईनामी बिजवा घायल हो गया था और पकड़ा गया था जबकि सूरज मौक़े से भाग निकला था। ।सूरज उसी घुमन्तू बावरिया अपराधिक गिरोह का सदस्य है जिस गिरोह के द्वारा वर्ष 2017 में जनपद गोंडा में सनसनीख़ेज़ बैंक डकैती की वारदातों को अंजाम दिया गया था जिसमें सूरज , बिजवा , समय सिंह और उसके गैंग (GANG) के लोगों द्वारा गोंडा में बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या करके 50 लाख से अधिक कैश लूट लिया था।
इसके अतिरिक्त सूरज थाना सूरजपुर से भी 307 आई॰पी॰सी॰ के मुक़दमे में वांछित चल रहा था।
0 टिप्पणियाँ