Ad Code

Responsive Advertisement

ICSE, ISC Results 2019 Declared: कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने ISC 12वीं में 100 % मार्क्स के साथ टॉप किया है।

 


ICSE, ISC Results 2019 Declared: कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल  और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने ISC 12वीं में 100 % मार्क्स के साथ टॉप किया है।


नई दिल्ली । ICSE, ISC Results 2019 Declared: आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गए हैं। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISEC) ने आज करीब 3 बजे रिजल्ट जारी किया। ICSE में कुल 98.54% विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं ISC में 96।52% विद्यार्थी पास हुए हैं। ISE में दो छात्रों ने 100% अंकों के साथ टॉप किया है। कोलकाता के देवन कुमार अग्रवाल (साइंस) और बेंगलुरू की विभा स्वामिनाथन (मानवशास्त्र) के 100-100 फीसदी अंक आए हैं। रिपोर्ट्स  के मुताबिक, 10वीं बोर्ड में 98.54 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है। जबकि, 12वीं बोर्ड में 96.52 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।


https://cityandolannews.page/uAeWeu.html



Toppers - ISC (आईएससी ) result 2019


कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल (Dewang Kumar Agarwal) और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन (Vibha Swaminathan) ने ISC 12वीं की परीक्षा में 100 % मार्क्स के साथ टॉप किया है।


https://cityandolannews.page/w__mv4.html


Toppers - ICSE (आईसीएसई )result 2019


मुंबई की जूही रूपेश कजारिया (Juhi Rupesh Kajaria) और मुक्तसर के मनहर बंसल (Manhar Bansal) ने कक्षा 10वीं की ISCE एग्जाम में 99।60 परसेंट के साथ टॉप किया है।


https://cityandolannews.page/w__mv4.html


 आपको बता दें , ICSE का पास पर्सेटेंज 98.54 प्रतिशत रहा जो कि 0.3 प्रतिश पिछले साल से ज्यादा रहा। लड़कियों ने इस बार फिर बाजी मारी। ICSE भारत में सबसे अच्छा रिजल्ट वेस्टर्न रीजन में 99.76 प्रतिशत रहा। साउदर्न रीजन 99.73 प्रतिशत में, ईस्टर्न रीजन में 98.06 प्रतिशत और नॉर्थन रीजन में 97.87 प्रतिशत रहा। विदेश में ICSE का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ