Ad Code

Responsive Advertisement

मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की हुई पुलिस से नोकझोंक, धरने पर बैठे महागठबंधन उम्मीदवार अफजाल अंसारी

मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की हुई पुलिस से नोकझोंक, धरने पर बैठे महागठबंधन उम्मीदवार अफजाल अंसारी



वाराणसी  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी मंडल के गाजीपुर में ईवीएम पर सियासत गरमा गई है। सपा और बसपा गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ईवीएम बदलने की कोशिश का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ जंगीपुर में बनाए गए स्ट्रॉन्गरूम के बाहर सोमवार रात को धरने पर बैठ गए। इस दौरान अफजाल की पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई।



https://cityandolannews.page/J8vNvs.html


आपको बता दें, गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने मंडी में बने स्ट्रांग रूम के सभी प्वाइंट पर निगरानी के लिए अपने लोगों की मौजूदगी की मांग करते हुए बाहरी जनपदों से ईवीएम आने की आशंका जताई। जिलाधिकारी ने तीन लोगों को मंडी परिसर में रहने की बात कही लेकिन अफजाल नौ लोगों पर अड़े रहे। इसे लकेर देर रात तक हाईवोल्टेड हंगामा चलता रहा और सैकड़ों समर्थक जुटे रहे। गाजीपुर लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के बीच मुख्य़ मुकाबला है।



https://cityandolannews.page/iCNhZj.html


अफजाल की एसओ जंगीपुर से काफी नोकझोंक हुई। पुलिस और प्रशासन पर पक्षपात और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए ईवीएम की निगरानी की बात कही। धरने और हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी और एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन और कानून व्यवस्था की बात कही तो अफजाल अंसारी ने हर प्वाइंट पर तीन लोगों की तैनाती की बात कही। इस दौरान जिले भर से अफजाल अंसारी के समर्थक धरने में जुटने लगे, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स भी मंगाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ