लोकसभा चुनाव (LOKSABHA ELECTION 2019) के पांचवें चरण के मतदान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठता दांव पर, राजनाथ सिंह , मायावती ने डाला वोट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में पांचवें चरण के मतदान में 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सोमवार को हो रहे पांचवें चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठता दांव पर है। इस चरण में राजनाथ सिंह (RAJNATH SINGH), सोनिया गांधी (SONIYA GANDHI), राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) और स्मृति ईरानी (SMRITI IRANI) सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का ईवीएम में कैद हो जाएगा।
https://cityandolannews.page/V6Ks71.html
वहीँ, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर खबर आ रही है पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के समय ज़ोरदार हंगामा हुआ, जहाँ टीएमसी (TMC SUPPORTERS) और बीजेपी समर्थक (BJP SUPPORTERS )आपस में भिड़े, कई लोग घायल भी हुए है ।
आपको बता दें , आज सात राज्यों में 51 सीटों पर हो रहे चुनाव में करीब नौ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (RAJNATH SINGH) ने लखनऊ से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार है।राजनाथ सिंह ने स्कॉलर होम स्कूल के बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
https://cityandolannews.page/U_JqIm.html
वहीँ,बीएसपी मुखिया मायावती (BSP SUPREMO MAYAWATI) ने लखनऊ में सिटी मांटेसरी स्कूल के बूथ पर अपने मत का इस्तेमाल किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह चुनाव मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का है उन्हें उम्मीद है न केवल देश में बल्कि यूपी में विपक्ष बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ