Ad Code

Responsive Advertisement

लालबत्ती कार समेत 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 लालबत्ती कार समेत 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नोएडा | ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना (BADALPUR POLICE STATAION) क्षेत्र में,पुलिस ने लाल बत्ती लगी गाड़ी समते 6 युवकों को किया गिरफ्तार, जानकारी के मुताबिक़, पकडे गए युवक शादी समारोह में आये थे ,पकडे गए युवक सड़क किनारे खड़े होकर फोटो ले रहे थे,फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी, के NH 91 का मामला। ये गाड़ी पर लाल बत्ती लगा सेल्फी लेने में व्यस्त थे और पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने लाल बत्ती लगी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है ।


https://cityandolannews.page/RMSO_M.html


 


 


  https://cityandolannews.page/uAeWeu.html


पुलिस के अनुसार ,ग्रेटर नोएडा लग्जरी कार में लाल बत्ती लगाकर लेकर घूम रहे 6 युवकों को बादलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार शादी समारोह में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए लगाई थी |  लाल बत्ती बादलपुर पुलिस ने लाल बत्ती सहित गाड़ी को दबोचा,ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में लाल बत्ती कार के साथ सरकार की धज्जियां दिखाते हुए दिखे थे आरोपी युवक


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ