दिल्ली : चलती बाइक पर फिल्मी अंदाज में किस और रोमांस करता दिखा COUPLE , वायरल वीडियो
क्लिक HERE WATCH VIDEO-https://youtu.be/thLgDzbEhbU
नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली की एक वीडियो वायरल हो रही है । सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर वायरल हो रही वीडियो दिल्ली की बताई जा रही है, कहते है सरकार कितना भी सुरक्षा को लेकर कदम उठा ले लेकिन कुछ लोग ट्रैफिक के नियम तोड़ने सी बाज नहीं आते, आज हम आपको ऐसे ऐसी वीडियो वायरल होते हुुए दिखाएंगे, शायद अपने फिल्मों में है देखि होगी । जी हाँ हम सही कह रहे हैं।
इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है। एक आईपीएस ऑफिसर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे खतरनाक स्टंट से निपटने के लिए नये ट्रैफिक कानून की जरूरत है। देखिये वायरल हो रहा ये वीडियो...
https://cityandolannews.page/KLOxlo.html
दरअसल,हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कपल बाइक पर एक दूसरे को किस करते हुए दिख रहे हैं। अब आप कहंगे कि इसमें क्या हैरान करने वाला है। तो हम आपको बता दें कि इस कपल ने रोड सेफ्टी के सभी नियमों को तोड़ते हुए बिना हैलमेट के चलती बाइक पर एक दूसरे को किस करते हुए दिख रहे हैं। इस 18 सेकंड के वीडियो में लड़की फिल्मी अंदाज में बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी हुई है और लड़के को किस कर रही है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई।फ़िलहाल पुलिस प्रशासन भी आश्चर्य चकित है।
0 टिप्पणियाँ