दिल्ली-एनसीआर (DELHI-NCR) का मौसम बदला, तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी आंधी
नई दिल्ली ।दिल्ली-एनसीआर(DELHI-NCR) में में गुरूवार को अचानक मौसम बदला गया ।तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चलने लगी। जहाँ तापमान बढ़ने से आसमान से गर्म चिलचिलाती धुप गिर रही थी, वहीं तापमान में गिरावट भी आयी । एक दिन पहले ही मौसम विभाग (weather department) ने इसकी जानकारी दे दी थी ।थोड़ी बहुत आंधी के साथ तेज़ हवा और बुँदे बांदी हो सकती है है । लोगो मौसम सुहाना होने से इसका लुफ्त भी उठा रहे हैं ।
https://cityandolannews.page/ZOELrq.html
PHOTO CREDIT ANI NEWS AGENCY(SOURCE PIC ANI)
https://cityandolannews.page/7Whlls.html
दरअसल,देश के कई राज्यों में भीषण चक्रवाती तूफान फानी दस्तक देने की आशंका जताई जा रही थी । सरकार ने इसको देखते हुए हाई अलर्ट कर रखा है । आपको बता दें, ओडिशा के पुरी में चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) के चलते शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।वहीं इसका असर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी दिख सकता है।
0 टिप्पणियाँ