दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(CM ARVIND KEJRIWAL) को,रोड शो (ROAD SHOW)के दौरान एक शख्स ने मारा थप्पड़
नई दिल्ली | दिल्ली के मोती नगर (MOTI NAGAR) में रोड शो के दौरान एक शख्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (ARVIND KEJRIWAL) को थप्पड़ मार दिया। ये हादसा जब हुआ जब अरविन्द केजरीवाल मोती नगर में रोड शो (MOTI NAGAR ROAD SHOW) कर रहे थे । लाल टी शर्ट में शक्श अचानक जीप पर चढ़ कर अरविन्द केजरीवाल को थप्पड़ मार देता है । तभी समर्थकों में भगदड़ मच जाती है । थप्पड़ मारने वाले शख्स को समर्थकों ने पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
https://cityandolannews.page/tI9suo.html
https://cityandolannews.page/t9Y_r4.html
बताया जा रहा है कि जब सीएम केजरीवाल रोड शो कर रहे थे तो इस दौरान अचानक लाल टी शर्ट पहना शख्स गाड़ी पर चढ़ गया और उसने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया। इससे पहले की समर्थक कुछ समझ पाते कि थप्पड़ मारने वाला शख्स भागने लगा। समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है।आपको बता दें. नई दिल्ली से प्रत्याशी बृजेश गोयल के लिए प्रचार कर रहे केजरीवाल जब मोतीनगर स्थित कर्मपुरा पहुंचे तभी उन पर हमला हो गया।
मोतीनगर , नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आता है। मोतीनगर, दिल्ली विधानसभा सीट भी है जहां से फिलहाल आप के शिव चरण गोयल विधायक हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश से मोती नगर थाने में सख्ती से पूछताछ हुई। डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने जानकारी दी कि आरोपी सुरेश कैलाश पार्क में स्पेयर पार्ट्स का काम करता है।
0 टिप्पणियाँ