CBSE 10th Result: सिद्धांत पेंगोरिया (Siddhaant Pengoriya) और दिव्यांश (Divyansh Wadhwa) रहे टॉप पर,स्मृति ईरानी की बेटी भी लाई इतने मार्क्स देखें
नई दिल्ली । सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड(CBSE Class 10 Result) के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) आज जारी कर दिया गया। इस बार सीबीएसई ने परीक्षा के 38 दिनों के भीतर 10वीं का रिजल्ट जारी किया है। इस साल परीक्षा में 1,761,078 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
Siddhaant Pengoriya
https://cityandolannews.page/w__mv4.html
वहीँ, नोएडा के लोटस वैली के सिद्धांत पेंगोरिया (Siddhaant Pengoriya) ने भी 499 अंक के साथ और बाल भारती स्कूल के दिव्यांश वाधवा (Divyansh Wadhwa) ने 499 नंबर के साथ टॉप किया । वहीं 13 छात्रों ने 500 मेंं सेे 499 अंक हासिल कर टॉप किया है। जबकि टॉप-3 में कुल 97 छात्रों ने स्थान बनाया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहा।
https://cityandolannews.page/Coieb3.html
जानकारी के मुताबिक,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने भी इस साल दसवीं की परीक्षा दी और 82 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की है।
नोएडा के बाल भारती स्कूल के दिव्यांश वधवा ने 499 नंबर के साथ टॉप किया और लोटस वैली के सिद्धांत ने भी 499 अंक के साथ किया टॉप।
https://cityandolannews.page/IzdZvM.html
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़को पीछे छोड़ दिया है। इस बार लड़कियों के पास प्रतिशत में 2।31 फीसदी की वृद्धि हुई है। बता दें, इस साल लड़कियों का रिजल्ट 88 फीसदी है, जबकि लड़कों का रिजल्ट 85 फीसदी है। जबकि, साल 2018 में लड़कियों का पास प्रतिशत 88।67 फीसदी रहा और 85।32 फीसदी लड़के ही पास हुए थे।
0 टिप्पणियाँ