UP Board कक्षा 10 वीं व 12 वीं का परिणाम आज 12:30 बजे आएगा
रिजल्ट, इन WEBSITE पर चेक करें
लखनऊ | आज उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट आने वाला है।10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट साथ ही १२ वीं कक्षा के परीक्षाओं का रिजल्ट आज ही जारी होगा । ज्यादा तर लोग यू पी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर स्टूडेंट्स 12:30 बजे अपना रिजल्ट (UP Board Result) देख पाएंगे।
https://cityandolannews.page/528GOe.html
10वीं (UP Board 10th Result) 12वीं के नतीजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.gov.in पर भी देख पाएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित हुए थे, पर इस बार बोर्ड 2 दिन पहले परीक्षाओं के परिणाम जारी कर रहा है।
https://cityandolannews.page/AO0zwm.html
UP Board Class 10 Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- 'UP Board 10th Result 2019' पर क्लिक करें
स्टेप 3- अपना रोल नंबर भरें
स्टेप 4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 5- अब अपना रिजल्ट चेक करे लें
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें
0 टिप्पणियाँ